रायपुर, अक्टूबर 10 -- छत्तीसगढ की विष्णुदेव साय सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद करने की घोषणा की है। इस बारे में शुक्रवार को मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया। धान खरीदी 15 नवम्बर 2025 से शुरू होगी और 31 जनवरी 2026 तक की जाएगी। सरकार के अनुसार किसानों को धान बिक्री के बाद छह से सात दिन के अंदर भुगतान किया जाएगा। इस फैसले से राज्य के 25 लाख से ज्यादा किसानों को इस फैसले से फायदा होगा। इसके साथ ही साय सरकार ने राज्य के कलाकारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि भी 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए करने का फैसला इस बैठक में लिया साथ ही राज्य की भलाई से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए। किसानों को धान ब...