रायपुर, सितम्बर 13 -- पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तट से दूर पश्चिम मध्य पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियों में तेजी आएगी। इधर मौसम विभाग ने 27 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में मेघगर्जन की गतिविधियों में वृद्धि के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।वज्रपात का अलर्ट एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। बारिश के साथ तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। बारिश का मुख्य केंद्र दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। वहीं कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है, जिसमें एक की मौत हो गई।इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र न...