लखनऊ, सितम्बर 14 -- छत्तीगढ़ रायपुर की कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक पर 1.7 करोड़ रुपये ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा सुशांत गोल्फ सिटी थाने में भवन निर्माण सामग्री और शटरिंग कंपनी के मैनेजर पी सुरेश कुमार ने कराया है। सदर बाजार कैंट निवासी पी सुरेश कुमार विंटस फार्म वर्क प्राइवेट लिमिटेड फर्म में क्वालिटी मैनेजर हैं। फर्म का आफिस सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में है। इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक सुरेश ने तहरीर देकर बताया कि फरवरी 2018 में रायपुर की हनुमंत कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से संपर्क हुआ। कंपनी के मालिक तजिंदर राना द्वारा दिए गए वर्क आर्डर के आधार पर 76 टन सामान की सप्लाई बिहार रोहतास स्थित साइट पर की गई। माल में बिल्डिंग निर्माण मैटेरियल और शटरिंग का सामान था। कंपनी ने 24 टन माल वापस किया। आरोप है कि कंपनी ने इसके बाद...