मथुरा, अगस्त 28 -- मथुरा। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में दिल्ली से छत्तीसगढ़ जा रही महिला यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। ट्रेन जैसे ही दिल्ली से निकली तो कोच में सवार अन्य यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी। इधर, ट्रेन मथुरा जंक्शन पहुंची तो जीआरपी ने चिकित्सको को बुलाकर महिला की जांच कराई। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के जिला कबीरधाम तहसील पंडरिया गांव राम्हेपुर निवासी 57 वर्षीय गरीबीन दिल्ली से छत्तीसगढ़ जा रही थी। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम पर शिकायत यात्रियों ने की थी इसके बाद ट्रेन जैसे ही यहां आई तो चिकित्सकों की टीम ने महिला की जांच की तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि महिला को शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं महिला के परिजन को सूचना दे दी गई है।

हिंदी ह...