नई दिल्ली, अगस्त 3 -- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के तहत मड़कड़ा और झबड़ी गांव के लोगों बीच शनिवार रात को हिंसक झड़प हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान झबड़ी गांव निवासी त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू (24) के रूप में हुई है। हिंसा में मेमचंद कौशिक (27) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रायपुर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ मड़कड़ा गांव के अजय केवट और लकी केवट से मारपीट में शामिल था। इसी रंजिश के चलते शनिवार को जब नानू और मेमचंद सड़क मार्ग से गुजर रहे थे तभी अजय और लकी ने उन पर टांगी और डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में नानू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मेमचंद घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ह...