नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की गोला-बारूद की फैक्टरी को ध्वस्त कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल ने मीनागट्टा गांव के जंगल में नक्सलियों द्वारा संचालित अवैध हथियार निर्माण फैक्टरी का पता लगाया और उसे ध्वस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से आठ सिंगल शॉट राइफल, हथियार बनाने के उपकरण, मशीनें, गन पार्ट्स, बड़ी मात्रा में विस्फोटक तथा हथियार निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद की है। सशस्त्र गतिविधियों को बढ़ाने के लिए फैक्टरी का संचालन अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि नक्सली क्षेत्र में सशस्त्र गतिविधिय...