बिलासपुर, अगस्त 17 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गोमांश को लेकर हिन्दूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया। तखतपुर के वार्ड क्रमांक 5 में दो युवकों पर गोमांस काटने और पकाने का आरोप लगा है। हिंदू संगठनों ने लोगों ने पकड़कर उनकी पिटाई कर दी, फिर शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में मांस को जब्त किया है और जांच के लिए लैब भेजा गया है। घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।भारी मात्रा में जब्त किया गया मांस तखतपुर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि वार्ड क्रमांक पांच में कुछ लोग गोमांस काटकर बेचने की फिराक में थे। इसकी सूचना पर हिंदू संगठन से जुड़े लोग वहां पहुंचे और जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही तखतपुर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लोगों के ...