पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत। गन्ने से लदे ओवरहाईट ट्रक की टक्कर से छतरी चौराहे पर हादसा हो गया। ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोग बमुश्किल बच सके। पुलिस ने कार स्वामी की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के वल्लभनगर कॉलोनी निवासी जयकुमार गंगवार ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 19 दिसंबर को सुबह साढ़े 11 बजे वह अपने घर से जिला अस्पताल जा रहे थे। तभी छतरी चौराहे पर पीछे से आ रहे गन्ने से भरे ओवरहाईट ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। किसी तरह गाड़ी में बैठे वह और उनके परिवार के लोग बमुश्किल बच सके। पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...