पलामू, जून 1 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के छतरपुर सिटी का 3.71 करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की अनुशंसा पर छतरपुर नगर पंचायत के भव फैक्ट्री से मुख्य बाजार होते हुए रामगढ़ पेट्रोल पंप तक, छतरपुर थाना से जपला पथ में उषा पेट्रोल पंप तक तथा छतरपुर-नौडीहा पथ का लगभग 620 तिरंगा स्ट्रीट लाइट से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। करीब साढ़ चार किलोमीटर पथ का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। हिन्दुस्तान अखबार ने बोले पलामू अभियान के क्रम में 12 अप्रैल के अंक में, स्वच्छ पेयजल और साफ-सफाई की है दरकार, शीर्षक से छतरपुर सिटी की विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित किया था। इसमें बिजली, स्ट्रीट लाइट, सफाई, सड़क, नाली निर्माण आदि की समस्याओं की ओर शहरवासियों ने ध्यान खींचने का प्रयास किया था। राज्य के वित्त मंत्री ने अप...