पलामू, सितम्बर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के हाई स्कूल के समीप मंगलवार की रात में लूट की योजना बना रहे चार आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के भिखही गांव निवासी 19 वर्षीय रंजन उरांव उर्फ मुन्ना, 22 वर्षीय मंजीत कुमार, छतरपुर थाना क्षेत्र के अरर गांव निवासी 19 वर्षीय विकेश कुमार उर्फ विकास कुमार एवं छतरपुर निवासी 22 वर्षीय छोटू कुमार उर्फ सागर राज के रूप में की गई है। आरोपियों के पास से एक कट्टा, एक देशी रिवाल्वर, दो कारतूस एवं चार वाकी-टाकी बरामद किया गया है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलवार की रात में छतरपुर हाई स्कूल के समीप कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये जमा हुए थे। इसके आ...