छतरपुर, अगस्त 31 -- एमपी के छतरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आई है। जिले के चंदला वार्ड नंबर 4 में प्रसव पीड़ा होने के बाद एक शख्स हाथ ठेले पर लादकर गर्भवती पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा। हद तो तब हो गई जब अस्पताल के कर्मचारियों ने डॉक्टर नहीं होने की बात कहते हुए उसे रात 8:00 बजे आने की बात कह कर वापस लौटा दिया। फिर पति उसी हाथ ठेले पर पत्नी को लादकर वापस घर लाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा के वार्ड नंबर 4 की है। महिला 9 माह के गर्भ से थी। उसे प्रसव पीड़ा होने लगी तो पति ने एम्बुलेंस के लिए फोन किया। कई बार कॉल करने पर भी जब जननी एक्सप्रेस नहीं आई तो पति हाथ ठेले पर ही पत्नी को लिटाकर अस्पताल लेकर पहुंचा। पति ने बताया की उन्होंने कई बार जननी एक्सप्रेस औ...