मोतिहारी, दिसम्बर 29 -- रामगढ़वा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिंहासनी पंचायत के भेड़िहारी गांव के समीप रविवार की सुबह छड़ लदा ट्रैक्टर रोड के किनारे गड्ढे में पलट गया। पलटने से घटना स्थल पर ही ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई और अन्य दो घायल हो गए । पहचान मुफस्सिल थाने के बसतपुर निवासी रामाधार दास(45) पिता नथुनी दास के रूप में की गई है । पुष्टि थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने की है । थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव वालों की सूचना पर एसआई अजीत कुमार सिंह को घटना स्थल पर भेजा गया । जहां पर जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को सीधा कर शव को निकाल थाना लाया गया । थाना पर शव को लाकर परिजन को सूचना दी गयी। परिजन के आने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को मोतिहारी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...