मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- देवरियाकोठी। विशुनपुर सरैया चौक स्थित निर्माणाधीन नये थाना भवन स्थल से लोहे की छड़ चोरी करने के आरोप में पुलिस ने सरैया गंडक कॉलोनी परिसर से कर्ण कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ ठेकेदार ने थाना में आवेदन दिया था। थानेदार मनोज कुमार साह ने बताया कि शनिवार की रात युवक ने छड़ की चोरी कर ली थी। एक मजदूर ने चोरी का वीडियो बनाकर ठेकेदार को भेजा था, जिसके आधार पर युवक की गिरफ्तारी की गई है। उससे पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...