मथुरा, सितम्बर 7 -- मथुरा। थाना रिफाइनरी अंतर्गत गांव छड़गांव स्थित बकरी पालन करने वाले व्यक्ति के घेर से चोर विगत रात 34 बकरियों को मेटाडोर में लाद कर चोरी कर ले गये। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। गांव छड़गांव निवासी रमजो बकरी पालन कर परिवार का पालन पोषण करता है। उसने कई दर्जन बकरियां पाल रखीं थीं। बताते हैं कि गुरुवार रात गांव में उसकी बकरियों घेर में थी उनके पास ही वह चारपाई डाल कर सो रहा था, तभी देर रात चोर उसके घेर में बंधी बकरियों को मेटाडोर में लाद रहे थे। इसी दौरान अचानक उसकी आंख खुल गयीं। उसने मेटाडोर में बकरी लादते बदमाशों को देख कर शोर मचाया तो चोर मेटाडोर में लाद कर 34 बकरियों को लेकर भाग गये। शोर मचाने पर गांव के लोगों ने मौके की ओर ...