औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह पोखरा घाट की सफाई कराने की मांग स्थानीय लोगों ने बीडीओ से की है। सब्जी मंडी के पास स्थित मंदिर के पुजारी कामेश्वर साव ने इस संबंध में बीडीओ को आवेदन सौंपा है। आवेदन में सब्जी मंडी के पूरब दिशा से लेकर दुर्गा मंदिर तक पोखरा घाट की सफाई कराने की मांग की गई है। पुजारी ने बताया कि छठ पर्व पर यहां हजारों की भीड़ उमड़ती है और मेला का भी आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि अगर समय पर व्यापक सफाई नहीं हुई तो पोखरा में गंदगी के कारण व्रतियों को भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने में परेशानी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...