हरिद्वार, जनवरी 12 -- नवोदय नगर वार्ड नंबर-13 में छठ मैया पार्क की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नगर पालिका शिवालिकनगर ने अहम कदम उठाया है। पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने नारियल फोड़कर इसकी चाहरदीवारी के निर्माण का विधिवत शुभारंभ किया। शर्मा ने कहा कि यह केवल पार्क नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर सभासद दीपक नौटियाल, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, श्वेता सिंह, भानु प्रताप सिंह, अवधेश राय, जटाशंकर श्रीवास्तव, मदनेश मिश्रा, रितु ठाकुर, भागेश्वरी, दीपा सिंह, रीना नेगी, नीलम रावत, संदीप मैथानी, अंशुल शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...