धनबाद, अगस्त 27 -- धनबाद रेलवे ने रांची से गोरखपुर के बीच धनबाद-पटना होकर दीपावली और छठ महापर्व पर एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन सिर्फ तीन ट्रिप चलेगी। रांची से 18 व 25 अक्तूबर और एक नवंबर तथा गोरखपुर से 19 व 26 अक्तूबर और दो नवंबर को ट्रेन चलेगी। रांची से चल कर ट्रेन रात 8.40 बजे और गोरखपुर से चल कर ट्रेन सुबह पांच बजे धनबाद आएगी। जल्द इस ट्रेन की बुकिंग शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...