लोहरदगा, अक्टूबर 29 -- कुडू, प्रतिनिधि। अस्ताचलगामी और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही लोहरदगा के कुडू प्रखंड में सूर्योपासना व लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को सम्पन्न हो गया। कुडू प्रखंड में छठ का मुख्य आकर्षण का केंद्र ऐतिहासिक टीको नदी तट रहा। जहां इस साल भी बजरंग दल छठ पूजा समिति ने पूरे घाट व रास्ता की साफ-सफाई, टेंट के अलावे नदी घाट से दो किलोमीटर दूर कुडू टाउन बस्ती लाइट, साउंड, की व्यवस्था की थी। समिति के संजय चौधरी, विनय कुमार बिट्टू, प्रभात राज, अनुराग कुमार अनु, राजेश प्रसाद, अमित कुमार बंटू, शशि कुमार, नवीन कुमार टिंकू, ओम प्रकाश, शुभम कुमार, प्रमोद मांझी, रवि कुमार, लाल विकास नाथ शाहदेव, सत्येन्द्र गुप्ता, शैलेश कुमार गुड्डू, गोल्डन कुमार, ब्रजेश कुमार, समीर आर्यन, प्रदीप साहू, राजा आदि का सराहनीय योगदान रहा। इसके अलावे ...