नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। छठ पर्व के मद्देनजर रविवार को दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। नई दिल्ली और आनंद विहार समेत अन्य स्टेशनों से चार लाख से अधिक यात्रियों ने पूर्वी राज्यों की ओर रेलयात्रा की। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने रविवार को 33 विशेष रेलगाड़ियां चलाईं। साथ ही अनारक्षित स्पेशल ट्रेन भी चलाई गईं, ताकि आम यात्रियों को दिक्कत न हो। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि त्योहारों के इस सीजन में कुल पांच हजार विशेष रेलगाड़ियों के फेरे लगाए जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में औसतन 30 स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है। रविवार को सबसे ज्यादा भीड़ नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर रही। दिल्ली से रवाना हुई 33 विशेष रेलगाड़ियों में नई दिल्ली से ...