संवाददाता, अक्टूबर 23 -- Bus overturned on National Highway: दिवाली के बाद छठ पूजा के लिए अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में लोग बिहार लौट रहे हैं। ट्रेनों-बसों में भारी भीड़ है। ऐसे में राजस्थान के जयपुर से बिहार के सीतामढ़ी जा रही यात्रियों से खचाखच भरी एक बस यूपी के कुशीनगर में बिहार बार्डर से महज 500 मीटर पहले सलेमगढ़ फोरलेन पर बहादुरपुर चौकी के पास बेकाबू होकर पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 20 यात्री घायल हुए हैं। दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा, नेशनल हाईवे-28 पर गुरुवार तड़के हुआ। लोगों का कहना है कि बस में क्षमता से कहीं अधिक यात्री सवार थे। बस पलटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पलटी हुई बस के अंदर फंसे यात्रियों को आसपास से दौड़े आए गांववालों ने किसी तरह बाहर निकाला। हादसे की वजह से काफी देर तक फो...