रामगढ़, सितम्बर 8 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। रेलवे प्रबंधन रेल प्रक्षेत्र में चार दशक से बसे दुकान, मकान और खटाल अतिक्रमण हटाने का अभियान छठ पूजा तक स्थगित कर दिया है। छठ पूजा के बाद रेलवे अपनी आवश्कता के अनुसार दुकान, मकान और खटाल को हटाएगा। वहीं तय हुआ कि दुकानदारों को स्वेच्छा से रेलवे भूमि से आवश्यकता के अनुसार अपने निर्माण को हटाना होगा। पूरे मामले को लेकर सोमवार को बरकाकाना में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, सीओ पतरातू मनोज कुमार चौरसिया, एसएसई वर्क्स रमेश कुमार, आइपी गोस्वामी, आरपीएफ एसआई अमित कुमार, एसआई राजेंद्र उरांव, निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, सांसद प्रतिनिधि राजीव जयासवाल, सरदार अनमोल सिंह, आजसू नेता हरिरत्नम साहू, सुदर्शन महतो, हरेश राय समेत दुकानदार संघ के लोग शामिल थे। बैठक मे...