लोहरदगा, अक्टूबर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। छठ पूजा धूमधाम से मनाने के लिए छठ पूजा समिति संगम घाट हरमू, लोहरदगा की बैठक भैया सुरेंद्रनाथ शाह के आवासीय परिसर में रविवार को हुई। इसकी अध्यक्षता सूरज कुमार मिस्त्री ने की। बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को यथावत रखते हुए नई कमेटी का गठन किया गया। आजीवन संरक्षक राजेंद्र वर्मा, संरक्षक भैया सुरेंद्र नाथ, उदय सिंह, राकेश ठाकुर, अभिषेक मिश्रा, कमलेश कुमार, दिनेश राम, सूरज मिस्त्री, सत्यजीत सिंह (बाबु), नरेश दसौंधी, गौतम वर्मा, अरुण प्रजापति, भरत साहू, जगन्नाथ साहू, अवनी वर्मा, राकेश सिन्हा, सागर वर्मा, संदीप उरांव(नन्दु), लालु उरांव, घनश्याम साहू(पप्पु), बजरंग यादव, कैलाश दशौन्धी, अमित साहू, परेश कुंवर, प्रदीप साहू, अमित लोहरा। अध्यक्ष आशीष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष कुणाल साहू, उपाध्यक्ष अमन ठाक...