गढ़वा, अक्टूबर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक की गई। बैठक में नगर परिषद के सभी कर्मी, पदाधिकारी और प्रभारी उपस्थित रहे। उन्होंने दीपावली और छठ महापर्व पर साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि शहर के सभी छठ घाटों की विशेष साफ-सफाई की जाए। उसके लिए प्रत्येक छठ घाट पर एक-एक सफाई सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक और कनीय अभियंता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी देखरेख में जेसीबी मशीन और सफाईकर्मियों की टीम तैनात कर घाटों की सफाई कराई जाएगी। उसके अलावा दीपावली और छठ पर्व पर शहर की स्ट्रीट लाइट और वेपर लाइट की मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया गया। नगर परिषद के सभी इंफ्रास्ट्रक्चर स...