नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- दिवाली के बाद जिस त्योहार का सभी को बेसब्री से इंतजार होता है, वो है छठ पूजा। ये मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और भी कुछ राज्यों में मनाया जाता है। छठ पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है, जिसे पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ कठिन नियमों का पालन करते हुए मनाया जाता है। छठ पूजा में यूं तो कई व्यंजनों और फलों का प्रसाद चढ़ता है, लेकिन ठेकुआ के प्रसाद का सबसे ज्यादा महत्व है। गेहूं के आटे, सूजी, चीनी आदि सामग्रियों को मिलाकर बनाया गया ये खस्ता और मीठा प्रसाद खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगता है। आज हम आपको इसकी पारंपरिक रेसिपी बता रहे हैं, जिसे फॉलो करेंगी तो बहुत ही टेस्टी और खस्ता ठेकुआ बनाकर तैयार कर लेंगी। आइए देखते हैं।खस्ता ठेकुआ बनाने की सामग्री खस्ता ठेकुआ प्रसाद बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की जरूरत होगी...