नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- WhatsApp New Scam: छठ पूजा और त्योहारी सीजन में सोशल मीडिया पर एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि सरकार सभी मोबाइल यूजर को तीन महीने का मुफ्त मोबाइल रिचार्ज दे रही है। यह मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप्स, फेसबुक, ट्विटर और X (पूर्व में ट्विटर) पर बड़े पैमाने पर फैल रहा है। लेकिन यह दावें पूरी तरह फर्जी हैं। Press Information Bureau (PIB) के fact-check खाते से एक आधिकारिक पोस्ट में इसे #Fake बताया गया है। उपभोक्ताओं के लिए यह समय है सतर्क रहने का। डिजिटल युग में एक क्लिक से मैसेज हजारों तक पहुँच जाते हैं, और ऐसे फर्जी ऑफर लोगों को भ्रम में डाल सकते हैं, व्यक्तिगत जानकारी चुरा सकते हैं या साइबर धोखाधड़ी का हिस्सा बन सकते हैं। क्या दावा किया जा रहा था? वायरल मैसेज में लिखा था कि इस छठ पूजा अवसर पर सरकार न...