नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- छठ महापर्व का तीसरा दिन यानी संध्या अर्घ्य का दिन आ गया है। यह दिन व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए सबसे पवित्र माना जाता है, क्योंकि आज की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा निभाई जाती है। इस दिन व्रती महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और सूर्यदेव व छठी मैया से अपने परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की दीर्घायु और जीवन में खुशहाली की कामना करती हैं। पंचांग के अनुसार, आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का सर्वश्रेष्ठ समय शाम 5 बजकर 40 मिनट पर रहेगा। इसी समय सूर्यदेव को जल अर्पित करने से विशेष पुण्य फल प्राप्त होता है। इस दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी और पूरा वातावरण भक्ति के गीतों से गूंज उठेगा। मौसम खराब होने की वजह से अगर सूर्य देव न दिखें तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप इस तरह से भी ...