पीलीभीत, अक्टूबर 29 -- पूरनपुर। छठ पूजा स्थल पर पर अश्लील गीत और डांस को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। दोनों में जमकर लात घूसें चले। मारपीट में कई घायल हो गए। धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के दस लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पूरे मामले का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। थाना हजारा क्षेत्र के गांव सिद्धनगर में सोमवार को मंदिर के पास छठ पूजा कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान कार्यक्रम में डीजे पर अश्लील गाने बज रहे थे। प्रधान पुत्र राजकुमार सिंह को फोन पर अश्लील गाने बजने की सूचना मिली। वह कार्यक्रम में पहुंचे और अश्लील गाना बंद करा दिया। आरोप है साहब सिंह पुत्र गुप्तार सिंह ने इसका विरोध किया। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे राजन पांडे पुत्र अजय पांडे, मोतीलाल पुत्र शिवनाथ, अरविंद गुप्ता पुत्...