कुशीनगर, अक्टूबर 25 -- कुशीनगर। दीपावली के बाद अब छठ महापर्व पर भी घर आने वाले परदेसियों की तादाद अधिक है। ऐसे में बसों और ट्रेनों में अपार भीड़ चल रही है। आलम यह है कि सीट मिलना तो दूर, कदम रखने को जगह भी बड़ी मुश्किल से मिल रही है। ऐसी परेशानियों से बचने के लिए जो लोग बसों का सहारा ले रहे हैं, उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। क्योंकि बस वाले यात्रियों से निर्धारित भाड़े से अधिक रुपये वसूल रहे हैं। पडरौना डिपो के अंतर्गत इन दिनों 35 परिवहन निगम और 21 अनुबंधित बसें चल रही हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो इनमें से 15-20 बसें लखनऊ, दिल्ली आदि महानगरों के लिए चलाई जा रही हैं। इनके अलावा दो बसें कानपुर के लिए संचालित हो रही हैं। पडरौना से दिल्ली का रोडवेज बस का किराया 1367 रुपये, लखनऊ का 557 और कानपुर का 653 रुपये प्रति यात्री है। रोडवेज की...