साहिबगंज, अक्टूबर 11 -- राजमहल , प्रतिनिधि। शहर के सूर्यदेव घाट मंदिर परिसर में श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति, सूर्यदेव घाट कमेटी का बैठक संजीव दे के नेतृत्व में किया गया। बैठक में घाट की सफाई एवं साज-सज्जा,सुरक्षा व्यवस्था,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा,व्रतियों एवं आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा आदि एवं छठ पूजा धूमधाम एवं हर्षोल्लाह के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श सहित के आवश्यक निर्णय लिया गया । सर्वसम्मति से पुराने कमेटी को भंग करते हुए सर्वसम्मति से नई कमेटी की घोषणा की गई।संरक्षक जयदेव दत्ता,अध्यक्ष संजीव कुमार दे , उपाध्यक्ष मनोज साहा,सचिव देव कुमार दत्ता ( कॉल्टू ),उपसचिव सूरज चौधरी , कविंद्र पासवान, कोषाध्यक्ष ओमजय गुप्ता,कार्य समिति सदस्य गोपु श्रीवास्तव, राजेंद्र रजक, सपन दत्ता, राम साहा, लालबाबू शर्मा, यस हैप्पी चिरान...