नवादा, अक्टूबर 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगत छठ महापर्व को लेकर शहर के सबसे प्रमुख मिर्जापुर छठ घाट की साफ-सफाई सघन रूप से की जा रही है। नवादा शहर के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य भी क्रमवार युद्धस्तर पर शुरू कर दिया जाना है। नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी की निगरानी तथा पूर्व चेयरमैन संजय साव की देखरेख में मिर्जापुर स्थित सबसे प्रमुख छठ घाट की सफाई बेहद बारीकी से की जा रही है। शहर के सभी प्रमुख पांच तथा नगर परिषद क्षेत्र में शामिल अन्य सभी 21 छठ घाटों पर सफाई का कार्य भी इसके साथ ही तेजी से कराया जाएगा। पूर्व चेयरमैन संजय साव ने बताया कि शहर के सबसे प्रमुख मिर्जापुर छठ घाट की सफाई के क्रम में झाड़ी और घास-फूस को पूरी तरह से हटा दिया गया है। घाट के चैनल को भी साफ कर दिया गया है। व्रती और अन्य लोगों के आवागमन के लि...