अमरोहा, अक्टूबर 27 -- चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व की शुरुआत 25 अक्तूबर को नहाय खाय से हो चुकी है। रविवार को खरना मनाया गया। इसी के साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत हुई। सोमवार को छठ पूजा का पर्व जिलेभर में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। पर्व को लेकर पूर्वांचल के लोगों में उत्साह व उमंग का माहौल है। अमरोहा के वासुदेव तीर्थ स्थल पर छठ पूजा होगी। शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की खुशहाली की कामना की जाएगी। इस दौरान परिवार के लोग भी छठ पूजा में शामिल होंगे। बिहार व पूर्वांचल का प्रसिद्ध त्योहार छठ पूजा अमरोहा जनपद में भी हर साल धूमधाम से मनाया जा रहा है। अमरोहा व गजरौला आदि क्षेत्रों में पूर्वांचल के लोग परिवार सहित रहते हैं, जो हर साल छठ पूजा पर्व को धूमधाम से मनाते हैं। इस चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से ...