मुंगेर, अक्टूबर 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर हवेली खड़गपुर थाना परिसर में एडिशनल एसएचओ शिवम स्वराज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छठ पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। एडिशनल एसएचओ ने कहा कि छठ पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या अराजक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापर्व में खलल या गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर पुलिस बल की विशेष प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की भी तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में विभिन्न मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित होने ...