नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- बिहार के लोगों के लिए खुशी की खबर है। आगामी पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने कोलकाता, लखनऊ, मालदा टाउन और आनंद विहार के बीच पूजा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये विशेष ट्रेनें पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए चलाई जाएगी। विशेष ट्रेनों के संचालन से 40,700 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होगी। 03435 मालदा टाउन- आनंद विहार (टर्मिनस) पूजा स्पेशल दिनांक 29 सितंबर और 24 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को मालदा टाउन से 09:30 बजे प्रस्थान करेगी (09 ट्रिप) और अगले दिन 13:40 बजे आनंद विहार (टर्मिनस) पहुंचेगी। 03436 आनंद विहार (टर्मिनस)- मालदा टाउन पूजा स्पेशल दिनांक 30 सितंबर और 25 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार (टर्मिनस) से 15:45 बजे प्रस्थान करेगी (09 ट...