हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- खबर का असर... आपके अपने अखबार में खबर छपने के बाद नगर परिषद की टूटी नींद छठ घाटों पर कूड़ा-कचरा और परेशानियों से जुड़ी खबर प्रमुखता से छपी पुलघाट और कोनहाराघाट सहित अन्य घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू हाजीपुर। निज संवाददाता नारायणी नदी के पुलघाट और कोनहाराघाट सहित अन्य घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है। नगर परिषद घाटों की सीढ़ी पर पसरी गंदगी हटाने का काम प्रारंभ किया है। आपके अपने अखबार हिन्दुतान ने छठ घाटों की दुर्दशा और गंदगी पर पड़ताल की थी। इस पर शनिवार के अंक में छठ घाटों की पर कूड़ा-कचरा और परेशानियों से जुड़ी खबर प्रमुखता से छपी थी। अपने अखबार में प्रमुखता से खबर छपने पर नगर परिषद की नींद खुली। शनिवार से ही घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू करा दिया गया। कूड़ा-कचरा का उठाव भी होने लगा। जंगल झाड़ की कटाई एक-द...