नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे हर हफ्ते वडोदरा से 5 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए वडोदरा के डीआरएम राजू भड़के ने बताया कि इन पांच ट्रेनों में से तीन रिजर्वेशन वाली हैं, जबकि दो ट्रेनें अनारक्षित कोच वाली ट्रेनें हैं। उन्होंने बताया कि ये ट्रेनें व्यस्त समय के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों को सुगमता के साथ अपने गंतव्य तक यात्रा करने में सक्षम बना रही हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए भड़के ने कहा, 'वडोदरा मंडल की यह कोशिश है कि छठ के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे खुशी-खुशी अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकें। इसके लिए वडोदरा मंडल द्वारा पांच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, जिसके 70 से ज्यादा ट्रिप नोटिफाइड किए जा चुक...