कानपुर, अक्टूबर 30 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छठ महापर्व समाप्त होने के बाद कामगारों और नौकरीपेशा की वापसी शुरू हो गई है। इसके चलते बुधवार को सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ रही। बिहार और पूर्वांचल की तरफ से आने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ रही। दिल्ली, मुंबई, गुजरात, राजस्थान जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ रही। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों से आए लोगों की भीड़ बिहार, झारखंड, गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों से लौटनी शुरू हो गई। सेंट्रल स्टेशन पर वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, चंपारण हमसफर, गोरखधाम, विक्रमशिला, कटिहार एक्सप्रेस, सीमांचल, जोगबनी, कालका मेल, महानंदा, महाबोधि आदि ट्रेनों के जनरल और स्लीपर कोच में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। लोग एसी कोच में घुसे तो शिकायत के बाद जीआरपी, आरपीएफ सम...