जहानाबाद, सितम्बर 10 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। रतनी फरीदपुर प्रखंड के सिकंदरपुर देवी स्थान के निकट जन सुराज पार्टी के तत्वावधान में बिहार बदलाव सभा हुई। सभा में पार्टी नेता डॉ. अभिराम शर्मा ने कहा कि इस बार छठ के बाद लोगों का दूसरे प्रदेशों में पलायन रुक जायेगा। उन्हें रोजी-रोजगार के लिए दूसरे राज्यों के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। यह जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का वादा है। उन्होंने कहा कि आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी केवल सत्ता हासिल करने के लिए नहीं उतरेगी, बल्कि पार्टी सूबे बिहार में व्यवस्था परिवर्तन करना चाहती है। बिहार से अगर पलायन को रोकना है, यहां की शिक्षा व्यवस्था में आमूल -चूल सुधार लाना है, भ्रष्टाचार को भगाना है, लाखों लोगों के लिए रोजगार का सृजन ...