भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर नगर निगम को छठ महापर्व की तैयारी शुरू करने के लिए फंड की कमी नहीं पड़ेगी। नगर विकास एवं आवास विभाग ने 20 लाख रुपये की विशेष राशि उपलब्ध कराई है। इस राशि का उपयोग छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था पर करना होगा। निगम के अधिकारियों ने बताया कि छठ घाटों पर साफ-सफाई, रोशनी, बैरिकेडिंग और नियंत्रण कक्ष की स्थापना जैसे कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जाएंगे। छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस आवंटित राशि से अस्थायी नियंत्रण कक्ष, बैरिकेडिंग, वॉच टावर, चेंजिंग रूम, यात्री शेड, अस्थायी शौचालय, यूरिनल, और सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है। साथ ही घाटों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र, टेबल-कुर्सी, लाइट, जेनरेटर और फ्लेक्स बैनर की व्यवस्था भी करनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्त...