अलीगढ़, अक्टूबर 24 -- अलीगढ़, संवाददाता। चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर शहर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नहाय-खाय से लेकर अस्तगामी और उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने तक का कार्यक्रम हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं में जोश भर रहा है। शहर के बदरवास कॉलोनी, टीकाराम मंदिर, सासनी गेट, सारसौल, क्वार्सी और सांगवान सिटी में छठ पूजा की तैयारियां तेज हैं। विशेष रूप से महिलाएं व्रत के लिए आवश्यक सामग्री जैसे चने की दाल, लौकी, गुड़, खीर और फल इकट्ठा करने में लगी हुई हैं। व्रती अपने घरों में प्रसाद की तैयारी में जुटकर माहौल को और भी भक्तिमय बना रहे हैं। स्थानीय व्यवसायियों ने भी छठ महापर्व को देखते हुए बाजार सजाने और विशेष प्रसाद सामग्री उपलब्ध कराने में पूरा जोर लगाया है। अस्थाई तालाबों और घाटों की सफाई और सजावट में नगर निगम की टीम के साथ-साथ...