मुरादाबाद, अक्टूबर 24 -- मुरादाबाद। बिहार व पूरब की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने शुक्रवार को 30 ट्रेनें संचालित कीं। जबकि 25 अन्य रेगुलर गाड़ियां चल रही हैं। छठ पूजा के अवसर पर लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आनन-फानन में तमाम ट्रेनों को शेड्यूल तय कर रहा है। अकेले बिहार के लिए त्योहार से एक दिन पहले 15 विशेष ट्रेनें चलाईं। ट्रेन की मांग को देखते हुए रेलवे ने आनंद विहार, शकूर बस्ती, दिल्ली आदि स्टेशनों से कई ट्रेनों के शेडयूल तय किए। शनिवार से शुरू चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत हो जाएगी। त्योहारी मौसम में भीड़ को नियंत्रण के लिए रेलवे ने देश भर से तमाम विशेष ट्रेनें चला रहा है। मांग को देखते हुए तमाम ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों से चलाया जा रहा है। शुक्रवार को रेलवे ने तीस से ज्यादा ट्रेनें चलाई। मुरादाबाद से गुजर...