रुडकी, अगस्त 14 -- थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर जट गांव में आरोपी ने फावड़े से युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने नामजद किए गए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहम्मदपुर जट निवासी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 अगस्त को गांव में छठी का कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब 12 बजे सभी मेहमान उत्सव में शामिल थे और डीजे पर कार्यक्रम चल रहा था। आरोपी अरुण पुत्र बृजपाल ने अचानक युवक पर फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले में युवक हर्ष को गंभीर चोटें आई हैं। हर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। सुरेंद्र कुमार ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि अरुण ने जानबूझकर हर्ष की हत्या करने के इरादे से हमला किया। पुलिस ने इ...