बागेश्वर, दिसम्बर 31 -- अटल स्मृति दिवस के अवसर पर सनराइज पब्लिक स्कूल घांघली छटिया सम्मेलन आयोजित किया। अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती पर इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा कुंदन सिंह लटवाल ने वाजपेयी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में किए गए महत्वपूर्ण निर्णयों तथा नीतियों की प्रशंसा की। कहा कि वाजपेयी वह नेता थे जिनकी वाणी में राष्ट्रीयता तथा कूटनीति का संतुलित संदेश था। विपक्ष भी उनकी बातों से प्रेरणा लेता था। विधायक पार्वती दास ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी दूरदर्शी, सहृदय तथा समाज सेवा को राष्ट्रसेवा का माध्यम मानने वाले नेता थे। तीन बार प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने भारत को सही दिशा दी और विकास की मजबूत राह तैयार की। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढ़िया ने की। इस अवसर पर संयोजक जिला महामंत्री संज...