फरीदाबाद, अगस्त 23 -- पलवल, संवाददाता। छज्जू नगर, मुनीरगढ़ी, सेलोटी से असावटा पलवल तक जाने वाली सड़क काफी हद तक टूट चुकी है। गहरे गड्ढों से भरी इस सड़क पर वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण लंबे समय से सुधार की मांग कर रहे हैं। करीब तीन से चार किलोमीटर लंबा यह मार्ग दो वर्षों से जर्जर हालत में पड़ा है। सड़क के बीच गहरे गड्ढे होने के कारण आए दिन वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। कई जगह सड़क मिट्टी में बदल चुकी है जिससे पैदल यात्रियों और बाइक सवारों को खासा जोखिम उठाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण हजारों लोग रोजाना परेशानी झेल रहे हैं। गांव छज्जू नगर निवासी भूदत्त, नरेश, प्रेम आदि ने बताया कि इस मार्ग से बैंसलात क्षेत्र के कई गांवों का शहर से संपर्क होता है। खराब सड़क ने लोगों का आना-जाना दूभर क...