लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- थाना मैलानी क्षेत्र के ढाकनपुर में तीन दिन पहले निर्माण के समय गिरे छज्जे से घायल किशोरी की सोमवार को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी 15 दिन पहले अपनी मां के साथ मेहमानी में अपने मौसा के घर आई थी। ब्लॉक बाकेगंज की ग्राम पंचायत भम्मापुर के मजरा ढाकनपुर में बीते 12 सितंबर को निर्माण के समय छज्जा गिरने से 9 साल की रिया पुत्री राजेश सिंह निवासी महराजगंज जिला गोरखपुर घायल हो गई थी, जिसके बाद घायल रिया को गोला सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। रिया की हालत में सुधार ना होने पर उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक किशोरी करीब पंद्रह दिन पहले अपनी मां जागो देवी के साथ अपने मौसा प्रेम कुमार निवासी ढाकनपुर के यहां मेहमानी में आई थी। जह...