नई दिल्ली, जून 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नांगलोई इलाके में सोमवार सुबह मकान का छज्जा गिरने से सड़क पर खड़े आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे में एक राहगीर घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान आठ वर्षीय वंश के रूप में हुई है। पुलिस ने लापरवाही से मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलत: पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के रहने वाला वीरपाल कमरुद्दीन नगर स्थित तरुण यादव के मकान में ग्राउंड फ्लोर पर किराए पर रहता है। वह मजदूरी करता है। एक हफ्ते पहले उसकी पत्नी और बेटा वंश साथ रहने के लिए दिल्ली आए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो मंजिला मकान की छत पर पानी की टंकी से रिसाव हो रहा था। इस वजह से गाटर से बनी छत कमजोर होकर टूट गई और मलबा नीचे आ गिरा। इसी दौरान घर के बाहर सड़क पर खड़ा वंश मलबे की चपेट में आने...