मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- क्षेत्र के गांव भीखनपुर में आनंदी फार्म हाउस में शनिवार को अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन कांठ के पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू ने किया। कार्यक्रम स्थल आनंदी फार्म हाउस में हजारों की संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समारोह में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक ने बताया कि श्री अटल बिहारी वाजपेई एक महान कवि थे,उन्होंने अपनी कविताओं से जरिए देश हित रखते हुए दुनिया को भारत से अवगत कराया। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पुष्प चढ़ािर वह दीपक जलकर शुभारंभ किया गया समारोह के मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश पाल पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष रहे जबकि जिला अध्यक्ष आकाश पाल पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमंत चौधरी गन्ना समिति अध्यक्ष...