मुरादाबाद, अगस्त 24 -- रिश्तेदारी में छजलैट आया एक युवक नहाने के दौरान कडूला नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बरेली के गांव शीशगढ़ निवासी तालिब (24) पुत्र अकील अपने फूफा के घर छजलैट आया था। रविवार की सुबह 10:30 बजे वह रिश्तेदारी के ही चार युवकों के साथ नहाने के लिए कडूला नदी में चला गया। नदी में चारों नहाने के लिए उतरे, लेकिन वहां पर पैर फिसलने के कारण तालिब गहरे पानी में चला गया। साथ आए चारों युवकों ने उसे काफी देर तक तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सूचना मिलने पर कई ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। डेढ़ घंटे बाद दोपहर 12:00 के करीब तालिब को तलाश लिया गया। उसे तत्काल पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तालिब को मृत घोषित कर दिया। युवक के परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया वह शव का पंचनामा भरकर...