गया, दिसम्बर 19 -- छकरबंधा थाना क्षेत्र के चौरीटांड़ और पिछुलिया से पुलिस और एसटीएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाकर 3.15 किलोग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। छकरबंधा थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि इलाके में अफीम की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर एसएसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर छकरबंधा थाने की पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से सघन छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर दो संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पिछुलिया गांव के उपेन्द्र यादव और संतन भारती के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान उपेन्द्र यादव के पास से 1.55 किलो और संतन भारती के पास से 1.60 किलो अफीम बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 3.15 किलो मादक पदार्थ जब्त किया गया। एसएसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि ...