रुडकी, मई 29 -- पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पदाधिकारियों ने चौधरी चरण सिंह की मूर्ति को माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया। रालोद की ओर से आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह अंतिम पंक्ति में खड़े होकर लोगों की सेवा करने के लिए संकल्पित थे। आज रालोद उत्तराखंड में उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। महानगर अध्यक्ष कपिल कुमार त्यागी ने कहा कि उनके विचारों से प्रभावित होकर रुड़की महानगर में लगातार लोग सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस...