मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- कृषि विभाग के खेल भी बड़े निराले है। मंगलवार को कृषि विभाग के द्वारा नुमाईश मैदान में भारत रत्न चौधारी चरण सिंह का जन्मदिन बडे भव्य रूप से मनाया गया, लेकिन इस दौरान कृषि विभाग ने एक ही कार्यक्रम में चार कार्यक्रमों को दर्शा दिया है। कृषि विभाग के इस कारनामें की चर्चाएं सरेआम हो रही है। कृषि विभाग के आत्मा योजना के तहत नुमाईश मैदान में भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन कियाग या। इस कार्यक्रम को लेकर भव्य मंच सजाया गया। मंच पर चार अन्य कार्यक्रमों के बैनर को भी साझा कर दिया गया। जिसमें आत्मा योजना से किसान सम्मान दिवस, किसान मेला, एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय रबी कृषि निवेश मेला, जनपद स्तरीय उत्पादकता गोष्ठी और कृषि वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम शामिल रहे। कार्यक्रम में उपस्थित ...